140 पर बांग्लादेश को छठा झटका, उसामा ने हृदोय को पवेलियन भेजा
आज विश्व कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश का सफर इस विश्व कप में लगभग समाप्त हो चुका है। उनके पास खोने को कुछ नहीं है। ऐसे में यह टीम बाकी टीमों का खेल बिगाड़ने की कोशिश करेगी। वहीं, पाकिस्तान के लिए अब तीनों मुकाबले करो या मरो वाले हैं। एक भी हार उनके सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद कर सकती है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
बांग्लादेश को 32वें ओवर में 140 के स्कोर पर छठा झटका लगा। उसामा मीर ने तौहिद हृदोय को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया। हृदोय सात रन बना सके। फिलहाल शाकिब अल हसन 15 और मेहदी मिराज एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। 32 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 141 रन है।
31वें ओवर में 130 के स्कोर पर बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 70 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। 31 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 00 रन है। फिलहाल शाकिब अल हसन और तौहिद हृदोय क्रीज पर हैं।
महमूदुल्लाह का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक लगाया। 27 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 117 रन है। फिलहाल महमूदुल्लाह 52 रन और कप्तान शाकिब अल हसन छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।
बांग्लादेश को 102 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। लिटन दास को इफ्तिखार अहमद ने आगा सलमान के हाथों कैच कराया। वह 64 गेंद पर छह चौके की मदद से 45 रन बना सके। लिटन ने महमूदुल्लाह के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी निभाई। 21 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 102 रन है। महमूदुल्लाह (46*) का साथ निभाने कप्तान शाकिब अल हसन आए हैं।