घर में साइकिल रेहड़ी पर रखे 100 सूट चोरी, दूसरी जगह 60 हजार रुपये की नकदी छीनी
हरियाणा के सिरसा में एक जगह सूट चोरी करने का तो दूसरी जगह नकदी छीनने का मामला सामने आया है। दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरियाणा के सिरसा के कीर्ति नगर चौकी क्षेत्र में 100 सूट चुराने का मामला सामने आया है। उतरप्रदेश के मुज्जफर नगर के अमीन नगर निवासी व हाल कंगनपुर रोड निवासी आश मोहम्मद पुत्र इरफान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भारत नगर की गली नंबर एक में किराये के मकान में रहता है।
21 नवंबर रात को घर के अपनी साइकिल रेहड़ी लगाकर सोया था। उसमें बेचने के लिए सूट रखे हुए थे। सुबह उठा तो देखा कि रेहड़ी में रखे सूट गायब थे। आस पास खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद कीर्ति नगर चौकी में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञान चोरो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्लाइवुड की मांगी जानकारी, 60 हजार छिनकर ले गए कार सवार
वहीं एक अन्य मामले में गाजियाबाद के पटेल नगर निवासी प्रभात शर्मा ने खैरपुर चौकी में तीन कार सवार युवकों द्वारा 60 हजार रुपये की नकदी छिनने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गाजियाबाद के पटेल नगर निवासी प्रभात शर्मा ने बताया कि वह गाजियाबाद में प्लाईवुड का बिजनेस करता है। गुरुवार करीब सुबह 6.30 बजे गाड़ी से कारोबार के संबंध में अपने घर सिरसा आया था। सिरसा पहुंचने पर उसके नंबर पर फोन आया कि राकेश कुमार सिरसा से बोल रहा हूं।
आपसे प्लाइवुड बिजनेस के संबंध में बात करनी है। जब दोपहर करीबन तीन बजकर के आस पास गाड़ी लेकर हिसार रोड पर पहुंचा। वहां पर फोन करने वाले व्यक्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ दिल्ली के नंबर की गाड़ी लिए हुए खड़ा था। उन लोगों ने गाड़ी से उतरकर प्लाईवुड बिजनेस के संबंध में बातचीत करनी शुरू कर दी।
बिजनेस के संबंध में अपनी गाड़ी से तीन लाख दस हजार रुपये को संभाले तो तीनों व्यक्ति उससे पैसे छिनने लगे। छीना झपटी पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग इक्ट्ठा होने शुरू हुए तो आरोपी 60 हजार छिनकर अपनी कार में फरार हो गए। इसके बाद पुलिस चौकी खैरपुर को घटना बारे शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।