आईआईटी ने 178 करोड़ के एस्टिमेट को दी स्वीकृति, औद्योगिक क्षेत्रों में बनेंगी सड़कें
गाजियाबाद। शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, नाले-नालियों के निर्माण के लिए बनाए गए 178 करोड़ के प्रोजेक्ट को आईआईटी दिल्ली के एक्सपर्ट्स ने स्वीकृति दे दी है। अब शहर के चार औद्योगिक क्षेत्रों में निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया। यूपीसीडा (उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के अधिकारी मार्च में इन निर्माण कार्याें को शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
साहिबाबाद साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र, लोहा मंडी, कविनगर औद्योगिक क्षेत्र और बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें काफी खराब हालत में हैं। गहरे गड्ढों की वजह से यहां ट्रकों का आवागमन भी मुश्किल है। उद्यमी लंबे समय से नगर निगम के अधिकारियों से यहां सड़कों और जल निकासी के लिए नालों का निर्माण कराने की मांग कर रहे थे। नगर निगम ने फंड की कमी की वजह से निर्माण कराने से हाथ खड़े कर दिए थे। इसके बाद यूपीसीडा ने इन औद्योगिक क्षेत्रों के लिए फंड आवंटित किया। साहिबाबाद साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र के लिए 20.25 करोड़, लोहामंडी के लिए 37.46 करोड़, साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र के लिए 22.56 करोड़ रुपये और बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रीयल एरिया के लिए 98.18 करोड़ रुपये आवंटित कर सड़कों और नाले निर्माण के लिए एस्टिमेट तैयार कर परीक्षण के लिए दिल्ली आईआईटी को भेजे थे।
यूपीसीडा के उपमहाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि आईआईटी के एक्सपर्ट्स ने एस्टिमेट और डिजाइन को सहमति दे दी है। अब फाइनल स्वीकति के लिए एस्टिमेट शासन को भेजा गया है। जल्द ही इन्हें मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मार्च में यह निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे और बरसात से पहले पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन औद्योगिक क्षेत्र में 14.81 करोड़ रुपये के बजट से हाईमास्ट लाइटें और कम क्षमता की एलइडी लाइटें लगवाई जाएंगी।