बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई फाइटर की उड़ान, ‘हनुमान’ का दमदार प्रदर्शन जारी
पिछले साल की तरह इस साल भी भारतीय सिनेमा की शुरुआत अच्छी रही है। सिने प्रेमियों के लिए साउथ से लेकर बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों ने भी बड़े पर्दे पर दस्तक दी हैं। जनवरी के महीने में रिलीज हुई फिल्म हनुमान इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी है। प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तेजा सज्जा के अभिनय की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। हनुमान के अलावा बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘फाइटर’ और ‘गुंटूर कारम’ लगी हुई है। कुछ फिल्में सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं कुछ को निराशा हाथ लगी है। तो आइए जानते हैं कि गुरुवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही इन सभी फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहा।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को रिलीज हुई थी फिल्म ने 1 फरवरी को अपनी रिलीज का पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। फाइटर ने टिकट विंडो पर 22.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ी और 39.5 करोड़ की कमाई की। एयरफोर्स पर आधारित इस फिल्म को पहले वीकएंड पर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। मगर इसके बाद फिर से फिल्म की रफतार धीमी हो गई।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन और वॉयकॉम18 स्टूडियोज-मारफ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘फाइटर’ ने बुधवार को 7वें दिन छह करोड़ 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, गुरुवार यानी कि 8वें दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 146.25 करोड़ हो गई है।
तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ कमाई के मामले में शुरुआत से ही जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। यह फिल्म अब भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले दिन से अपनी जबर्दस्त पकड़ बनाए हुए है। टिकट खिड़की पर फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी, लेकिन देखते ही देखते फिल्म के कलेक्शन में लगातार सुधार होता चला गया। ‘हनुमान’ ने 21वें दिन 1.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया, इसी के साथ ही इसने 180.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म अब भी सिनोमाघरों में अपने पैर टिकाए हुए है। फिल्म की रिलीज से पहले से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबर्दस्त क्रेज था। ‘गुंटूर कारम’ ने 20वें दिन महज 34 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, गुरुवार को यानी कि 21वें दिन फिल्म ने 33 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 124.29 करोड़ रुपये हो गया है।