द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी का ट्रेलर जारी, शीना मर्डर केस का हर पन्ना खोलेगी सीरीज
साल 2015 में अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इंद्राणी मुखर्जी आगामी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ में शीना बोरा हत्याकांड के बारे में विवरण साझा करने के लिए तैयार हैं। सीरीज का ट्रेलर जारी हो गया और इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
ट्रेलर ने बढ़ाया दर्शकों का उत्साह
नेटफ्लिक्स ने आगामी डॉक्यूमेंट्री, द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ के ट्रेलर की रिलीज के साथ लोगों का उत्साह भी बढ़ा दिया है। उराज बहल और शाना लेवी द्वारा निर्देशित, यह सीरीज अपने चार-एपिसोड के साथ चर्चित शीना बोरा मामले की जटिलताओं की जांच करती है। अमेरिका स्थित मेकमेक और इंडिया टुडे ग्रुप ने सीरीज का निर्माण किया, जिसका प्रीमियर 23 फरवरी को होगा।
शीना मर्डर केस का राज खोलेगी सीरीज
यह सीरीज इंद्राणी मुखर्जी के संस्मरण ‘अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी’ पर आधारित है, जो 2023 में प्रकाशित हुई थी। अपनी पुस्तक में पूर्व मीडिया हस्ती इंद्राणी मुखर्जी अपने पूरे जीवन के बारे में बात की है, जिसमें जेल में उनके जरिए बिताए गए छह साल भी शामिल हैं। वर्तमान में वे जमानत पर बाहर हैं। डॉक्यूमेंट्री में शीना बोरा की ‘सनसनीखेज’ हत्या और उसके बाद 2015 में शीना की कथित मां इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी की परतें खोलने का वादा किया गया है, जिनकी पहले मीडिया टाइकून पीटर मुखर्जी से शादी हुई थी।
सोशल मीडिया पर मिल रहा है जबर्दस्त रिस्पॉन्स
चौंका देने वाले ट्विस्ट के साथ ये डॉक्यूमेंट्री, सनसनीखेज पारिवारिक रहस्यों, गहरे रिश्तों, दबे हुए सीक्रेट्स और लाखों डॉलर रुपयों का पता लगाती है। ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ उस कुख्यात मामले को दिखाती है जो लगातार कई सालों तक चर्चा में बना रहा और अब भी इस पर बात होती है।यह डॉक्यूमेंट्री कहानी के दोनों पक्षों को प्रस्तुत करती है। द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ में खुद मुखर्जी के साथ-साथ उनके परिवार, वकीलों और मामले को उजागर करने वाले अनुभवी पत्रकारों के साक्षात्कार भी शामिल होंगे।