बैंड बाजा वाले लोग घरों में कैद, शादियों में सिर्फ बराती और घराती
बनभूलपुरा में हिंसा का असर शादियों पर भी पड़ा है। करीब 20 शादियां टल गई हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सात से 20 फरवरी के बीच 15 से 20 शादियां होनी थी मगर कर्फ्यू के कारण फिलहाल शादियां कैंसिल हो गई हैं।
कर्फ्यू का असर शादियों के धूम धड़ाके पर भी पड़ा है। बैंड बाजा न बजने से शादियों में रौनक कम दिख रही है। बनभूलपुरा में कर्फ्यू के कारण बैंड बाजा वाले कई लोग घरों में कैद हैं। बुकिंग के बावजूद वे शादी समारोह में नहीं आ पा रहे हैं। बघ्गी वाले भी लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं।
12 मार्च तक सहालग का सीजन है। हल्द्वानी में आठ फरवरी को हुए उपद्रव के बाद अचानक कर्फ्यू लगने से सहालग वाले परिवार परेशानी में रहे। कई जगह बिना बैंड बाजे के ही शादी हो रही है। कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आठ से 10 बैंड वाले परिवार घरों में ही कैंद हैं। हल्द्वानी में करीब 40 बैंड वाले हैं जो सहालग के समय अलग-अलग जगहों की बुकिंग लेते हैं। 13 से 15 फरवरी के बीच शहर में करीब 90 से अधिक विवाह हैं। इसके लिए कई लोगों ने पहले ही बैंड की बुकिंग कर ली थी। कर्फ्यू लगने के बाद कई बुकिंग कैंसिल भी हो चुकी हैं।
हल्द्वानी नैनीताल बैंड एसोसिएशन के अध्यक्ष उसान हुसैन ने बताया कि ज्यादातर बैंड वाले बनभूलपुरा में रहते हैं। इन तीन दिनों में सबसे ज्यादा विवाह हैं। उनके पास 12 फरवरी की 13 और 13 फरवरी की आठ बुकिंग थी। 14 को बड़ा लगन है जिसमें करीब 80 से अधिक बरातें हैं, लेकिन कर्फ्यूग्रस्त इलाके में होने के कारण वे बुकिंग वाली जगहों पर नहीं जा पा रहे हैं।
15 बड़े लगन हैं 12 मार्च तक
विशेष लगन 14, 17, 18, 23, 24, 25, 26, 28 फरवरी, 2, 3, 4, 5, 6, 7 और 12 मार्च में हैं। ज्योतिष त्रिभुवन उप्रेती ने बताया कि इसके बाद चैत्र का महीना लगने के बाद सहालग सीजन भी खत्म हो जाएगा।
बनभूलपुरा में करीब 20 शादियां टलीं
बनभूलपुरा में हिंसा का असर शादियों पर भी पड़ा है। करीब 20 शादियां टल गई हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सात से 20 फरवरी के बीच 15 से 20 शादियां होनी थी मगर कर्फ्यू के कारण फिलहाल शादियां कैंसिल हो गई हैं। मोहम्मद इलियास की बेटी की शादी 16 को होनी है, लेकिन उन्होंने फिलहाल तारीख आगे बढ़ा ली है। मो. शकील की शादी भी अब 17 फरवरी को नहीं हो सकेगी। मो. यासीन की बेटे की शादी भी 17 फरवरी को होनी थी, लेकिन अब उन्होंने भी तारीख आगे बढ़ा ली है।
फूल हो गए खराब, जयमाला के ऑर्डर भी कैंसिल
बनभूलपुरा में पथराव और आगजनी के कारण फूल कारोबार भी प्रभावित हुआ है। दुकानें बंद होने के कारण वैलेंटाइन वीक और शादी समारोह के लिए मंगाए गए फूल खराब हो गए हैं। जयमाला के ऑर्डर भी कैंसिल हो गए हैं।सात फरवरी को रोज डे था। इस कारण दुकानदारों ने गुलाब के फूल विशेष रूप से मंगाए थे। वैलेंटाइन वीक को देखते हुए भी फूल कारोबारियों ने गुलाब के फूलों का अलग से स्टॉक मंगाया था। मंगलवार को फूलों का कारोबार करने वाले दुकानदारों ने दुकानें खोली तो फूल खराब मिले। मंगल पड़ाव में फूलों के थोक कारोबारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि छह फरवरी को गुलाब के 12 हजार फूल मंगाए थे। सात फरवरी को तीन हजार फूल ही बिके थे। शाम को हिंसा के कारण दुकान बंद कर जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
फूल कारोबारी अयान ने बताया कि उनके पास जयमाला के छह ऑर्डर थे। इन ऑर्डर की कीमत करीब 23 हजार रुपये थी। 8, 10 और 11 फरवरी को ऑर्डर देने थे। कर्फ्यू के कारण दुकान बंद थी, इस कारण ऑर्डर को पूरा करना संभव नहीं था। एडवांस लिया हुआ था। ग्राहकों को फोन कर जय माला के ऑर्डर कैंसिल कर दिए।