नाबालिग छात्र ने स्कूल के बाहर दौड़ाई कार, पांच छात्र घायल…एक की हालत गंभीर, जानें मामला
बर्रा दो स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के बाहर नाबालिग छात्र ने कार से कई छात्रों का रौंद दिया। हादसे में एक कार, चार बाइकें और रेस्टोरेंट का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ। हादसे की सूचना पर साथियों संग स्कूल पहुंचे छात्र के पिता ने घायल छात्रों और उनके परिजनों से माफी मांगी। साथ ही क्षतिग्रस्त गाड़ियों की मरम्मत और घायलों का इलाज कराने का आश्वासन दिया।
कानपुर में बर्रा दो में रईसजादे की अनियंत्रित कार स्कूल के बाहर फेयरवेल पार्टी मना रहे छात्रों और सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मारते हुए रेस्टोरेंट में घुस गई। हादसे में पांच छात्र घायल हो गए, जिसमें एक छात्र की हालत गंभीर बनी है। नाराज स्थानीय लोगों ने कार चला रहे किशोर छात्र की पिटाई करने के बाद पुलिस सौंप दिया। साकेतनगर निवासी ट्रांसपोर्टर रामजी दीक्षित का 16 वर्षीय बेटा बर्रा दो स्थित एक निजी स्कूल में 10वीं का छात्र है।
शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन ने फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया था। कुछ बच्चे स्कूल के बाहर ढोल नगाड़े पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब एक बजे ट्रांसपोर्टर का बेटा अपने पिता के मित्र संजय सिंघानिया की फॉर्च्यूनर कार से स्कूल पहुंचा और साथी छात्रों को डांस करता देख तफरी में कट मारने का प्रयास किया। जब बच्चे डर से इधर-उधर भागे तो ब्रेक मारने के चक्कर में पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया, जिससे फॉर्च्यूनर बेकाबू हो गई।
इसके बाद पांच छात्रों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी एक कार, चार बाइकों से टकराती हुई एक रेस्टोरेंट में जा घुसी। हादसे में गाड़ियांं व रेस्टोरेंट में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। नाराज स्थानीय लोगों ने कार चला रहे छात्र की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं, घायल छात्रों को बर्रा हाईवे किनारे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल जश्न भाटिया को भर्ती कर लिया गया।