दोस्त को शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही’, जल संकट सुलझाने के लिए शख्स ने राहुल गांधी से लगाई गुहार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शख्स ने जल संकट की समस्या को सुलझाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को टैग कर दिया। इतना ही नहीं शख्स ने इसके पीछे जो वजह दी, उसे लेकर पोस्ट वायरल हो रहा है।
कर्नाटक के बंगलूरू में जल संकट ने भीषण कोहराम मचाया है। भारत की टेक राजधानी के नाम से मशहूर इस शहर में गर्मियों से पहले कई जलाशय सूख चुके हैं। इसे लेकर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने चिंता जताई है। वहीं, आम लोगों को कई गुना अधिक दाम देकर पानी के टैंकर लेने पड़ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शख्स ने जल संकट की समस्या को सुलझाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को टैग कर दिया। इतना ही नहीं शख्स ने इसके पीछे जो वजह दी, उसे लेकर पोस्ट वायरल हो रहा है।
वायरल पोस्ट में क्या?
एक्स पर पोस्ट में नरेंद्र नाम के शख्स ने कहा, “राहुल गांधी जी, कृपया बंगलूरू का जल संकट प्राथमिकता से खत्म करने के लिए कदम उठाएं। बंगलूरू में आईटी इंडस्ट्री में काम कर रहे मेरे एक दोस्त ने हाल ही में अपने काम का अनुभव साझा किया। वह शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है, लेकिन कोई भी जल संकट की वजह से बंगलूरू में काम करने वाले व्यक्ति से शादी करने के लिए तैयार नहीं है।”
‘बंगलूरू ने तीन-चार दशक में नहीं देखा ऐसा सूखा’
बंगलूरू में पानी की भारी कमी के बीच, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में पिछले तीन-चार दशक में इतना भीषण सूखा नहीं पड़ा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सूखा पहले भी पड़ा था, लेकिन हमने कभी इतनी बड़ी संख्या में तालुकाओं को सूखा-प्रभावित घोषित नहीं किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जहां भी कावेरी नदी के पानी की आपूर्ति की जानी है, वहां की जा रही है, लेकिन बेंगलुरु में करीब 13,900 बोरवेल में से लगभग 6,900 बोरवेल काम नहीं कर रहे।’’ कर्नाटक डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने ‘‘चीजों को अपने नियंत्रण में ले लिया है’’ और पानी की आपूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था की गई है।