दुल्हन ने दूल्हे की मांग में भरा सिंदूर, वायरल वीडियो देख चकरा जाएगा सिर
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पहले दूल्हा दुल्हन की मांग भरता है और उसके बाद दुल्हन भी दूल्हे की मांग में सिंदूर लगाती नजर आती है।
हिंदू धर्म में शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता है। विवाह में वर-वधू के सात फेरे लेने की प्रक्रिया को सप्तपदी कहते हैं। सात फेरे लेते समय वर-वधू अग्नि को साक्षी मानकर उसके चारों ओर सात फेरे लेते हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें पहले दूल्हा दुल्हन की मांग भरता है और उसके बाद दुल्हन भी उसे सिंदूर लगाती नजर आती है।
शादी की रस्म के दौरान दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है और मंगलसूत्र पहनाता है। लेकिन इस शादी में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को ने अपने इंस्टाग्राम हैडल पर शेयर किया है। इस वीडियो के वायरल होने के पीछे का कारण ये है कि दुल्हन ने दूल्हे को सिंदूर लगाया है। जबकि हिंदू धर्म में दूल्हा, दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है।
वायरल हो रही वीडियो में दूल्हे का नाम कुश राठौड़ है, तो वहीं उसकी दुल्हन का नाम कसक गुप्ता है। इस कपल की पहली मुलाकात जिम में हुई थी। जिसके बाद ये रिश्ता दोस्ती, फिर प्यार और उसके बाद शादी में तब्दील हो गया। अब इनके इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘भाई उसके लिए लहंगा भी पहन लेते’ तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कहा ‘रीति रिवाजों में बदलाव मत करो’। दुल्हन के ऐसा करने से सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है। किसी को ऐसा करना ठीक लग रहा है, तो कोई इसका भारी विरोध कर रहा है