घर से 150 मीटर दूर बगीचे में फंदे से लटकता मिला ट्रक चालक का शव, मुंबई से एक महीने पहले आया था
जौनपुर में एक शख्स का शव उसके घर से 150 मीटर की दूरी पर स्थित बगीचे में फंदे से लटकता मिला। शव देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी घरवालों को दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के निसान गांव निवासी एक ट्रक चालक का शव उसके घर से 150 मीटर दूर बगीचे में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी।
यह है मामला
पुलिस के मुताबिक गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के निसान गांव निवासी बनारसी यादव (47) पुत्र लाल जी निवासी निसान, थाना गौराबादशाहपुर जो कि मुंबई के गोरे गांव में रहकर ट्रक चलाता था। ट्रक चलाकर ही अपने दो पुत्र व दो पुत्रियां का पालन पोषण करता था। अभी एक महीने पहले ही वह मुंबई से घर लौटा था। तब से घर पर ही रह रहा था।
सोमवार को होली के दिन दोपहर में लगभग तीन बजे बजे घर से महज 150 मीटर दूर बगीचे में एक पेड़ पर बनारसी यादव का शव फंदे से लटकता मिला। बगीचे में गए गांव के कुछ लोगों ने देखा तो शोर मचाते हुए परिजनों को और ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान राजकुमार यादव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्राम प्रधान निसान राजकुमार यादव के मुताबिक व्यक्ति व्यवहार से काफी मिलनसार था। मृतक बनारसी मुंबई में ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। लाल जी के दो पुत्र और चार पुत्रियां थीं। जिसमे दो बेटियों की शादी कर दी है।
क्या कहती है पुलिस
एसओ गौराबादशाहपुर बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना पर मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। संभवतः बनारसी ने किसी घरेलू बात से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की स्थिति साफ होगी। अभी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।