नन्दा नगर (घाट) दुर्गम गाँव भेंटी में हैप्रेक् दवारा जड़ी बूटी दिवस के अवसर पर निशुल्क पौध वितरण किया गया
डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नॉलोजी (DBT) परियोजना के अन्तर्गत उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केन्द्र (HAPPRC) हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल द्वारा जड़ी बूटी दिवस के अवसर पर दिनांक 04/08/2002 को चमोली जनपद के नन्दानगर विकास खण्ड स्थित ग्राम : भेटी मे उच्च हिमालयी जड़ी बूटी जैसे- अतीस, जटामांसी ,तथा कुटकी की 25000 पौध का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को संस्थान के बरिष्ट वैज्ञानिक डा. विजयकान्त पुरोहित के दिशा निर्देश मे
प्रदीप डोभाल, कैलाश कांडपाल एवं अजय हेमदाम द्वारा कार्यक्रम को करवाया गया तथा जड़ी बूटी संबंधित योजनाएँ तकनीकी ज्ञान, बाजारीकरण एवं उनके महत्व के बारे मे बताया गया कार्यक्रम में श्रीमती मनीषा कठैत ग्राम प्रधान भेटीं द्वारा जड़ी बूटी के कृषिकरण से किसानों की दोगुनी आय तथा इसको नयी सोच बताया गया एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेटीं के शिक्षक श्री एच एस मेंदोली द्वारा इसको बढ़ावा देने के विषय मे किसानो को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में 70 कृषक शामिल थे।