Home Tuition in Dehradun
Uttarakhand Election Promotion 2024
उत्तराखंड

मसूरी में आईटीबीपी गेट के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी

मसूरी में आईटीबीपी गेट के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी. जिसमें सवार 39 यात्री सवार थे. हादसे में 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, मसूरी पुलिस, 108 एंबुलेंस और फायर सर्विस मौके पर पहुंची.
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें से 10 घायलों को मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के अस्पताल भेजा गया. वहीं अन्य को मसूरी उप जिला चिकित्सालय (Mussoorie Sub District Hospital) इलाज के लिए भेजा गया है.

मसूरी: रविवार दोपहर मसूरी लाइब्रेरी मार्ग (Mussoorie Library Marg) पर ITBP गेट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी. बस में करीब 39 यात्री सावर से जिनमें से आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए 108 एबुंलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है. वहीं, एक यात्री की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर मसूरी देहरादून मार्ग (Mussoorie Dehradun Road) पर आईटीबीपी गेट के पास ये हादसा हुआ. वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते हुए ITBP के जवान और मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बस में करीब 39 लोग सवार थे. जिनमें से अधिकांश लोगों को चोटें आई है. सूचना मिलने पर डीएम देहरादून सोनिका सिंह (DM Dehradun Sonika Singh) ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद वह घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचीं.

मसूरी में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी
घायलों के नाम-

इफाम (24 वर्ष), निवासी IIT रुड़की, यूपी
अहमद फरहान (23 वर्ष), निवासी सहारनपुर, यूपी
प्रेम (54 वर्ष), निवासी, पदमिनी नगर
फरहान (30 वर्ष), IIT रुड़की, यूपी
रहनुमा (32 वर्ष), सहारनपुर, यूपी
तौसिफ(35 वर्ष), कोटवाला अलमपुर, यूपी
अंकित (22 वर्ष), मुरादाबाद, यूपी
चैतन्य शास्त्री (35 वर्ष), वाराणसी, यूपी
रिया (20 वर्ष), सेक्टर-29 नोएडा
सुभन (24 वर्ष), IIT रुड़की, यूपी
विकास (25 वर्ष), सेक्टर-29 नोएडा
अहमद (22 वर्ष), सहारनपुर यूपी
अभिषेक (23 वर्ष), देहरादून
अमन कुमार (22 वर्ष), देहरादून

इस हादसे घायल करीब 10 लोगों को मसूरी स्थित भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police) के अस्पताल भेजा गया है. जबकि, कुछ का इलाज मसूरी उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है. आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जिसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

हादसे को लेकर एसएसपी दलीप कुंवर ने कहा कि घटना ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होकर दूसरे सड़क पर जा गिरी. बसे में 39 लोग सवार थे. हादसे में 8 लोगों की हालत गंभीर बनी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल याैत्री को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि बस में 39 पैसेंजर थे. एसडीएच में 11 घायलों को भर्ती कराया गया. जिसमें एक की हालत गंभीर होने की वजह से एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बाकी 10 घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.

Register Your Business Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button