नहीं रहे भारतीय स्टॉक मार्केट के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला
भारत के वॉरन बफेट के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Death) का निधन आज सुबह हो गया. 62 साल के राकेश झुनझुनवाला के बारे में कहा जाता था कि उनके छूते ही या निवेश करते ही शेयर कंपनी सोना बन जाती थी. आज सुबह अरबपति निवेशक झुनझुनवाला को स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल लाया गया जहां उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि किडनी और दिल की समस्याओं के साथ मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से उनकी मौत हुई है. जानकारियों के अनुसार राकेश झुनझुनवाला पिछले कई दिनों से बीमार थे. वे हाल में हॉस्पिटलाइज़्ड भी थे. कुछ दिनों पहले ही वे डिस्चार्ज हुए थे. उनकी मृत्यु की मुख्य वजह किडनी की समस्याओं को बताया जा रहा है. कुछ दिनों पहले जब एक बिज़नेस चैनल ने उनका वीडियो इंटरव्यू किया था, वे उस वीडियो में ज़ाहिर तौर पर बीमार नज़र आ रहे थे, जिसे लेकर उनके फैंस ने काफ़ी चिंता भी जताई थी.