20 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में वांछित था बिहारी, कई राज्यों में दर्जनों मुकदमें दर्ज

गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी बिहारी उर्फ गंगा उर्फ गिदड़ा को रानीपोखरी पुलिस ने ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में चोरी, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं के एक दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज हैं।गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी बिहारी उर्फ गंगा उर्फ गिदड़ा को रानीपोखरी पुलिस ने ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में चोरी, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं के एक दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज हैं।थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया कि काफी समय से कृष्ण कुमार उर्फ अण्डू (गैंग लीडर), लालू, मोहन लाल उर्फ चपेटा तथा बिहारी उर्फ गंगा उर्फ गिदड़ा वांछित चल रहे थे। एसएसपी देहरादून ने वांछित आरोपियों लालू, मोहन लाल उर्फ चपेटा एवं बिहारी उर्फ गंगा उर्फ गिदड़ा पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुखबिर की सूचना पर रविवार देर रात आरोपी बिहारी उर्फ गंगा उर्फ गिदड़ा निवासी रमपुरा थाना पसगवां जिला लखीमपुर खीरी यूपी को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया गया। आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था।




