ठगी के रावण ने किया जानकी के विश्वास का हरण, युवती से डेढ़ लाख की धोखाधड़ी; डॉ. खान बनकर दिया चकमा

बनभूलपुरा निवासी जानकी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एक अज्ञात युवक ने खुद को यूके से बोल रहे डॉ. खान के रूप में परिचित कराते हुए जानकी से व्हाट्सएप कॉल की। विदेश से उपहार और सामान भेजने का लोभ दिखाकर युवक ने जानकी का डेढ़ लाख रुपये ठग लिया। ठग ने विदेश से भेजे गए उपहार और अन्य सामान का लोभ दिखाकर बनभूलपुरा की जानकी के विश्वास का कर उसे डेढ़ लाख का चूना लगा दिया। ठगी का अहसास होने पर युवती ने बृहस्पतिवार को बनभूलपुरा थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।
बनभूलपुरा के गौजाजाली के चौधरी काॅलोनी रोड निवासी जानकी ठाकुर ने बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि 20 अगस्त की रात पौने नौ बजे उसके मोबाइल पर एक युवक की व्हाट्सएप कॉल आई। युवक ने बताया कि उसका नाम डॉ. खान है और वह यूके से बोल रहा है। युवक की व्यवहार से वह प्रभावित हुई और उनकी बातचीत होने लगी।दो-तीन दिन बाद युवक ने कहा कि वह उसके लिए गिफ्ट और अन्य सामान पार्सल के जरिये भेज रहा है। 26 अगस्त की सुबह युवक ने उसे फोन किया और कहा कि सामान मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पहुंच गया है। इसके बाद एक दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को डीएचएल कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि पार्सल छुड़ाने के लिए उसे साढ़े चार लाख रुपये जमा करने होंगे।
भ्रम जाल में फंसी जानकी तत्काल यूपीआई के जरिये 10 हजार रुपये डाले गए। इसके बाद वह छोटी-छोटी रकम भेजती रही। जब तक उसे कुछ समझ आता वह 1.5 लाख रुपये भेज चुकी थीं। इसके बाद उसी युवक का फोन आया और उसने तीन लाख और मांगे। जानकी का खाता खाली हो चुका था। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने साइबर क्राइम सेल हल्द्वानी में शिकायती पत्र दिया। ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने बनभूलपुरा थाना में अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया है।