उत्तराखंड
बदरीनाथ से लौट रहे श्रद्धालु की ह्रदय गति रुकने से मौत, बड़ोदरा से दर्शन के लिए आए थे धाम

बडोदरा से बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई। हार्ट अटैक से श्रद्धालु की मौत हुई है।
बदरीनाथ से दर्शन करके लौट रहे एक श्रद्धालु की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गईं। थानाध्यक्ष राकेश भट्ट ने बताया की 68 वर्षीय चंद्रकांत निवासी बड़ोदरा बदरीनाथ से दर्शन करके लौट रहे थे।इस दौरान कालेश्वर के पास ह्रदय गति रुकने से उनकी मौत हो गईं। पुलिस ने मृतक का पीएम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।