गर्भ में पल रही बेटी को मारकर अस्पताल से लौट रही मां की कर दी हत्या, पांच लोगों पर केस दर्ज

पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में पूर्व महिला डॉक्टर दिव्यांशी गोयल समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के पिता के अनुसार उनकी बेटी के गर्भवती होने पर परिवार ने जबरन लिंग परीक्षण कराया और लड़की होने का पता चलने पर गर्भपात करवा दिया। पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में रुद्रपुर जिला अस्पताल की पूर्व महिला डाक्टर दिव्यांशी गोयल समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी जब गर्भवती हुई तो ससुरालियों ने उसका जबरन लिंग परीक्षण कराया। लड़की होने का पता चलने पर नवजात का गर्भपात कराया। साथ ही अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर जब उनकी बेटी घर आ रही थी तो ससुरालियों ने रास्ते में उसकी हत्या कर दी।आवास विकास रुद्रपुर निवासी बलराम अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ज्योति की शादी 22 अप्रैल 2023 को प्रतापपुर नानकमत्ता निवासी दिपांशु मित्तल से हुई। शादी के दौरान 51 लाख रुपये नकद, इनोवा कार, सोने की चेन, अंगुठियां, 15 लाख रुपये के कपड़े व चार लाख रुपये के बर्तन और गृहस्थी का सामान दिया था।



