धोखाधड़ी में तीन साल से फरार पांच हजार का इनामी पकड़ा

हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने जमीन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के मामले में तीन साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बुधवार को उसे पिरान कलियर से दबोच लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि 23 दिसंबर 2022 में सीतापुर ज्वालापुर निवासी मोहित चौहान ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि प्रवेश साबरी और उसके साथी अरुण शर्मा, विनीत कुमार, ललित मोहन शर्मा और मुकेश राम ने आपसी मिलीभगत और कूटरचित दस्तावेजों के जरिये जमीन दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद उससे 42 लाख 16 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी थी। मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए साक्ष्य जुटाए गए। आरोपियों की तलाश में दबिश दी गई लेकिन मास्टर माइंड प्रवेश साबरी हत्थे नहीं चढ़ पाया।
कोतवाल ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी की ओर से पांच हजार का इनाम घोषित किया गया। काफी प्रयास के बाद बुधवार को सुराग मिलने पर आरोपी प्रवेश साबरी निवासी कुरैशियों वाली गली मुकर्रबपुर थाना पिरान कलियर को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।