Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

ट्रेन में सवार हुआ था सिपाही, 10 मिनट बाद पटरी पर मिला शव, पिछले महीने ही पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सिपाही ने ट्रेन के आगे आकर जान दे दी। अरविंद की करीब पांच साल की बेटी है, जबकि पिछले महीने ही पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था। बेटे का जन्म होने पर वह 15 दिन की छुट्टी पर गए थे और 18 मार्च को ही ड्यूटी ज्वाइन की थी।

बृहस्पतिवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सिपाही अरविंद तोमर प्लेटफार्म पर पहुंची साप्ताहिक हुबली-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़े थे। करीब 15 मिनट तक रुकने के बाद जब ट्रेन यहां से रवाना हुई तो रेल लाइन पर अरविंद का शव पड़ा मिला। ये बात जीआरपी जांच में निकलकर सामने आई है।

मौत हादसे में हुई या फिर आत्महत्या की गई है, इन पहलुओं पर जांच चल रही है। साथ ही अन्य एंगल पर भी पुलिस का फोकस है। अधिकारियों के मुताबिक जोनमाना बड़ौत बागपत निवासी अरविंद तोमर एक अगस्त 2015 को आरपीएफ में भर्ती हुए थे। उनकी पोस्टिंग दक्षिण रेलवे में रही। उनकी पत्नी प्रीति तोमर भी आरपीएफ में रुड़की में तैनात है।

अरविंद की पांच साल की बेटी 
अरविंद ने 24 फरवरी को हरिद्वार आरपीएफ में पोस्टिंग हुई। उनकी करीब पांच साल की बेटी है, जबकि पिछले महीने ही पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था। बेटे का जन्म होने पर वह 15 दिन की छुट्टी पर गए थे और 18 मार्च को ही ड्यूटी ज्वाइन की थी। वह लगातार दो दिन से अपनी ड्यूटी कर रहे थे।

बृहस्पतिवार की सुबह करीब 9:14 बजे साप्ताहिक ट्रेन हुबली-ऋषिकेश एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर-एक पर पहुंची। यहां ड्यूटी पर तैनात अरविंद ट्रेन में चढ़ा। करीब 10 मिनट के ठहराव के बाद 9:24 बजे रवाना हो गई। तब सिपाही अरविंद का शव रेल लाइन पर पड़ा मिला। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर अरविंद ट्रेन में चढ़ते हुए दिखाई दिया। अब इसके बाद आगे क्या हुआ इसकी तफ्तीश चल रही है।

दूसरी तरफ भी खड़ी थी ट्रेन

जिस वक्त हादसा हुआ उस समय प्लेटफार्म नंबर एक के अलावा बराबर में दूसरे प्लेटफार्म पर भी ट्रेन खड़ी हुई थी। ऐसे में दो नंबर प्लेटफार्म पर लगे कैमरों से भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना के बाद परिजन हरिद्वार पहुंच गए। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मौत कैसे हुई इसके कारणों की जांच टीमें कर रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button