Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

चुनाव के लिऐ तैयार है आप : एस एस कलेर

आज दिनाँक 4-09-2024 को आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा बीजापुर राज्य अतिथि ग्रह मे प्रदेश व जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मे उपस्थित प्रदेश सह प्रभारी रोहित कुमार मेहरौलिया व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर के द्वारा प्रदेश, जिला व विभिन्न मोर्चा पदाधिकारीगण के साथ संगठन निर्माण व आगामी चुनाव को लेकर बिन्दुवार चर्चा की गई।
इस मौके पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा एस एस कलेर की अध्यक्षता मे अनुशासन समिति का गठन किया गया है व केदारनाथ उपचुनाव को लेकर तीन सदस्य समिति की घोषणा की गई साथ ही प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने को लेकर घोषणा की गई।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रदेश महामंत्री डी एस कौटिल्य, प्रेम सिंह, डी के पाल, सुषमा बिष्ट, डाॅ शोएब अंसारी, उदयपुर सिंह, श्रीकांत खण्डेलवाल, महक सिंह,चंद्र प्रकाश पुनेठा,सचिन थपलियाल, शरद जैन, सुशील सैनी,जितेन पंत,ममता सिंह, कुलवंत सिंह,शादाब आलम,अब्दुल कादिर,गणेश भट्ट, सुभाष व्यापारी, संजय सैनी, गिरीश सत्यवती, अमन अरोड़ा, जनार्दन सिंह,अशोक सेमवाल, पास्चर थाॅमस, अंबरीश गिरी,चंदन रघुवंशी, डी के कालोनी, सचिन बेदी, श्यामलाल नाथ,जसबीर सिंह,प्रवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button