चिल्हाड़ GIC में गजब हाल…एक कमरे में चल रहीं तीन-तीन कक्षाएं, बरामदे में पढ़ने को मजबूर बच्चे
राजकीय इंटर कॉलेज चिल्हाड़ में 135 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय में कक्षों का अभाव होने के कारण के कक्षा छह, सात, आठ एक कक्ष में चल रही है।
चकराता ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र त्यूणी के राजकीय इंटर कॉलेज चिल्हाड़ में एक ही कक्ष में तीन-तीन कक्षाएं चल रही हैं। इस कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ने और शिक्षकों को पढ़ाने में दिक्कत हो रही है। कई बार छात्र-छात्राओं को बाहर बरामदे में बैठाकर पढ़ाया जाता है। विद्यालय भवन में सात कक्षाएं है, लेकिन कक्ष चार ही हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज चिल्हाड़ में 135 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय में कक्षों का अभाव होने के कारण के कक्षा छह, सात, आठ एक कक्ष में चल रही है। वहीं, कक्षा नौ और 11 एक कक्ष में संचालित की जाती हैं। बोर्ड की परीक्षा के चलते कक्षा 10 और 12 के छात्रों को अलग-अलग कक्षों में पढ़ाया जाता है। अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र दत्त बिजल्वाण ने बताया कि पहले पुराने और नए दोनों भवनों में कक्षाएं चल रही थीं। बताया कि पुराना भवन बेहद जर्जर हो चुका था। वर्ष 2019 में लोक निर्माण विभाग की जांच टीम ने निष्प्रोज्य घोषित कर दिया था।
बताया कि तब से नए भवन के चार कक्षों में सात कक्षाएं चल रही हैं। उन्होंने उसी दौरान शिक्षा विभाग को समस्या बताते हुए पत्र भी लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि 20 अप्रैल में भी बीईओ को विद्यालय की समस्याओं से संबंधित प्रस्ताव भेजा गया था। उसके बाद भी किया ने समस्या का संज्ञान नहीं लिया। बताया कि पांच सितंबर को भी समिति ने नया प्रस्ताव भेजा था। प्रभारी प्रधानाचार्य तनवीर हाशिर ने बताया की कक्ष की कमी के चलते कई बार छात्र-छात्राओं का बरामदे में पढ़ाना पढ़ रहा है।
विद्यालय की ओर प्रस्ताव आया था। प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। ब्लॉक के विद्यालयों की समस्याओं को लेकर एक बैठक होनी है। उसमें भी समस्या को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।
– बुशरा, बीईओ, चकराता