देशभक्ति का जज्बा संजोए अमर उजाला ने निकली तिरंगा रैली, हर जुबां से निकला…भारत माता की जय
जोश जज्बा और जुनून देश भक्ति का… हाथों में तिरंगा और जुबां पर मां तुझे प्रणाम… वंदे मातरम भारत माता की जय घोष… कदमताल मिलाता काफिला। 15 अगस्त से पहले ही पूरे शहर में तिरंगा शान से फहराया गया। अमर उजाला मां तुझे प्रणाम के तहत मंगलवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकली। दूनवासियों में देशभक्ति का जोश और जुनून देखते ही बन रहा था।
परेड ग्राउंड से शुरू होकर राजभवन तक कतारबद्ध होकर चल रहे लंबे काफिले में बड़ी संख्या में शामिल वाहनों पर लहराता तिरंगा राह पर चलने वालों में जोश भर रहा था। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति और संस्कृति के विभिन्न रंग देखने को मिले। विभिन्न संगठनों की ओर से कई जगह भारत माता और आजादी के नायकों की वेशभूषा में सजे बच्चों पर पुष्प वर्षा की गई।
राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) को तिरंगा सौंपा गया। उन्होंने राजभवन पहुंचे विशिष्ट अतिथियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं। मंगलवार सुबह नौ बजे गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भारत माता के स्वरूप को तिरंगा सौंपा। छोड़े गए गुब्बारों ने आसमान में छटा बिखेरी।
सामूहिक राष्ट्रगान के बाद कतारबद्ध वाहनों की लाइन की अगुवाई कर रहे आईटीबीपी बैंड की धुन पूरे वातावरण में राष्ट्रभक्ति की भावना घोल रही थी। सड़क किनारे खड़े लोग भी रुककर भारत माता के जयकारों के साथ सुर मिला रहे थे। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा वाहनों का काफिला राजभवन पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
छात्र एवं एनसीसी कैडेट्स बने तिरंगा यात्रा की शान
तिरंगा यात्रा में बैनर और झंडे लेकर पहुंचे उत्तरांचल विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स समेत सनातन धर्म उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, जीआरडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र-छात्राएं शान बने। सनातन धर्म विद्यालय की प्राधानाचार्य डॉ. मधु डंगवाल, जीआरडी इंस्टीट्यूट के हर्षित, उत्तरांचल विवि के सिद्धांत चौहान व पारस बहुगुणा, ग्राफिक एरा विवि के आदित्य हरबोला, बलूनी स्कूल के गिरीश चमोली, एनआईईपीवीडी के कोच नरेश सिंह नयाल, स्पोर्ट्स कॉलेज के कोच प्रकाश भट्ट आदि मौजूद रहे।
आकर्षक ढंग से सजाकर लाई गईं बसों ने भी खींचा ध्यान
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के बच्चे अपनी गाड़ी को झंडे और गुब्बारों के साथ ही संदेश लिखे बैनर से सजा कर लाए थे। इसी तरह ग्राफिक एरा के छात्र भी फूलों और गुब्बारों से बसों को सजाकर लाए।
इन संगठनों का भी मिला साथ
तिरंगा यात्रा में महाकाली मंदिर समिति न्यू कैंट रोड, आढ़त बाजार एसोसिएशन, भारतीय वैश्य महासंघ परिवार, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल, शिवाजी सेवा समिति, अग्रवाल समाज एवं प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति समेत कई संगठनों का सहयोग मिला। इस दौरान अशोक वर्मा, राजेंद्र प्रसाद गोयल, नीरज अग्रवाल, विनोद गोयल, एकलव्य अग्रवाल, विनित सिंघल, मैं हूं सेवादार संस्था के संदीप गुप्ता, बीएड कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इंडियन ऑयल की बाइक रैली भी बनी आकर्षण
तिरंगा यात्रा में अमर उजाला और इंडियन ऑयल की ओर से बाइक रैली निकाली गई। इसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रैली में सभी ने हेलमेट लगाकर यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। रैली में सुपर बाइकर्स की भागीदारी आकर्षण का केंद्र रही।
दून डिफेंस ड्रीमर्स भी रहा सहयोगीतिरंगा यात्रा में विशेष सहयोगी रहे दून डिफेंस ड्रीमर्स के डायरेक्टर हरिओम चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में देश प्रेम एवं एकता की भावना का संचार होता है। उन्होंने सभी को राष्ट्रपर्व की शुभकामनाएं दीं।
किसानों ने भी दिया समर्थन
तिरंगा यात्रा को किसानों का भी समर्थन मिला। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा के नेतृत्व में किसान पहुंचे। इस दौरान रिंपा भाई एवं चिरंजीव समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
किसी ने राष्ट्रपिता तो किसी ने नेताजी बनकर मोहा मनतिरंगा यात्रा में छोटे बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत कई अन्य आजादी के नायकों की वेशभूषा में शामिल होकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान राष्ट्रपिता को देखने के लिए लोगों में उत्साह रहा। यात्रा में त्रिशा रानी लक्ष्मीबाई बनीं। जबकि, दिपत महात्मा गांधी, आशियाना महिला सैनिक, आर्यन भगत सिंह और चाचा नेहरू की भूमिका में रजनीश शामिल रहे। स्वयंसिद्धा एक्स ओएनजीसी ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की ओर से बच्चों को आकर्षक तरीके से तैयार किया गया था।