Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

 खंडहर में युवक-युवती के खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी, जांच में सामने आई यह बात

मितौली के अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर खंडहर में सोमवार सुबह युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों के चेहरे बुरी तरह क्षत-विक्षत थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है। 

लखीमपुर खीरी के मितौली क्षेत्र में अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर स्थित खंडहर में सोमवार को युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों के शव खून से लथपथ मिले। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ एसपी और सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि पहले युवती को गोली मारी गई, फिर युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है। सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है।  

अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर खंडहर में सोमवार सुबह करीब 10 बजे युवक और युवती के शव को देखा गया। युवती का चेहरा क्षत-विक्षत था। पूरा चेहरा खून से सराबोर था। इस वजह से उसकी पहचान में दिक्कत आ रही था, जबकि युवक के सिर का कुछ हिस्सा गायब है। आशंका है कि किसी धारदार हथियार से उसका सिर काटा गया है। मांस के लोथड़े  दूर तक बिखरे पड़े थे। शवों के पास तमंचा व खोखा भी मिला है। 

अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर खंडहर में सोमवार सुबह करीब 10 बजे युवक और युवती के शव को देखा गया। युवती का चेहरा क्षत-विक्षत था। पूरा चेहरा खून से सराबोर था। इस वजह से उसकी पहचान में दिक्कत आ रही था, जबकि युवक के सिर का कुछ हिस्सा गायब है। आशंका है कि किसी धारदार हथियार से उसका सिर काटा गया है। मांस के लोथड़े  दूर तक बिखरे पड़े थे। शवों के पास तमंचा व खोखा भी मिला है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button