शूटिंग में देश को एक और पदक, पुरुष टीम ने जीता स्वर्ण
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और चार दिन में भारत की झोली में 22 पदक आए। पांचवें दिन भी कई खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है। शूटिंग और घुड़सवारी में भारत को स्वर्ण पदक मिल चुके हैं और आज भी इन्हीं दो खेलों में पदक की उम्मीद सबसे ज्यादा है। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन और चौथे दिन आठ पदक मिले।
शरत कमल और साथियान ने पुरुष युगल के राउंड 32 में मंगोलिया के सेर-ओड गंखुयाग और मनलाईजर्गल मुंख-ओचिर को आसानी से 3-0 (11-5, 11-3, 11-3) से हराया। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी अंतिम 16 में पहुंच गई।
भारतीय निशानेबाज सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल की निजी स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे। वह करीबी अंतर से पदक जीतने से चूक गए। हालांकि, टीम इंडिया को स्वर्ण पदक दिलाने में उनका योगदान बेहद अहम था।
डेविड बेकहम पुरुष स्प्रिंट क्वार्टर फाइनल में जापान के काइया ओटा से हार गए। पहली रेस में एक बार गिरने के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दूसरी रेस में उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और आगे निकल गए, लेकिन वह थोड़ा जल्दी कर गए। अंत में ओटा ने सबसे कम अंतर (0.046 सेकेंड) से जीत हासिल की