श्रीमहंत इन्दिरेश नेत्र बैंक बना प्रदेश का पहला प्रशिक्षण सेंटर

श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल के श्रीमहंत इन्दिरेश नेत्र बैंक को प्रशिक्षण देने की अनुमति मिल गई है। यह उत्तराखंड का पहला नेत्र बैंक है, जहां प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने नेत्र विभाग की टीम को शुभकामनाएं दीं।
I
Iमंगलवार को अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में नेत्र बैंक का उद्घाटन हुआ। नेत्र बैंक में 15 दिनों तक कॉर्निया को सुरक्षित रखा जा सकता है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री गुरु राम राय विवि के कुलपति डाॅ. यशबीर दीवान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. प्रेरक मित्तल, चिकित्सा अधीक्षक (ऑपरेशन) डाॅ. अजय पंडिता, चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) डाॅ. गौरव रतूड़ी, नेत्र विभाग की अध्यक्ष डाॅ. तरन्नुम शकील ने शिरकत की। डाॅ. यशबीर दीवान ने कहा कि वह करीब चार साल पहले इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़े थे। उन्होंने देह और अंगदान की नियमावली की भी जानकारी दी। इस अवसर पर निदेशक, विकास एवं प्रशासन डाॅ. अमित मैत्रेय, डाॅ. पंकज मिश्रा, मनोज तिवारी, डाॅ. तारिक मसूद, डाॅ. निधि जैन मौजूद रहे। I