मौसम का मिजाज बदलने से बड़ी राहत, 24 घंटे में आग की कोई घटना नहीं
प्रदेशभर में बारिश के बाद फिलहाल राहत मिली है। बीते 24 घंटे में वनाग्नि की कोई घटना सामने नहीं आई है।
प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने से जंगलों की आग से राहत मिली है। वन विभाग का दावा है कि पिछले 24 घंटे में आग की एक भी घटना सामने नहीं आई है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल नौ मई तक आग की करीब तीन गुना अधिक घटनाएं हुईं हैं।
वन विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि शुक्रवार को बीते 24 घंटे में वनाग्नि की कोई घटना सामने नहीं आई है। प्रदेशभर में बारिश के बाद फिलहाल ये राहत मिली है। बीते पांच साल का ट्रेंड देखें तो पिछले साल के मुकाबले इस साल नौ मई तक करीब तीन गुना ज्यादा आग के मामले सामने आए हैं।
प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन के मुताबिक, पिछले साल नौ मई तक करीब 60 मिमी बारिश हुई थी जबकि इस साल करीब छह मिमी ही हुई है। लिहाजा, जंगलों में आग का बड़ा कारण बारिश न होने को भी माना जा रहा है।