फिरोजाबाद के सिरसागंज में मतदान का बहिष्कार, सुबह से नहीं पड़ा एक भी वोट
तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है। इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार हैं।
बदायूं लोकसभा क्षेत्र के इस्लामिया इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम मनोज कुमार ने अपने मतदाता अधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। कहा कि पहले वह मतदान करें उसके बाद जलपान करें ताकि जिले में गत वर्ष की अपेक्षा मतदाता प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।
भाजपा प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि हाथरस के बागला इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र के नीम खेरिया में रेलवे द्वारा रास्ता रोकने के बाद ग्रामीणों ने रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। पाने नौ बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। इसके साथ ही नगला जवाहर और नगला उमर में भी मतदान का विरोध हो रहा है।
संभल में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि सभी लोगों को मतदान अवश्य करना चाहिए। देश के मुखिया के समर्थन में सभी लोग एक बार फिर से जुट जाएं। जिससे उन्हें सभी प्रकार की सुविधा मिल सके।
बरेली के तिलक इंटर कॉलेज के कमरा नंबर एक बूथ संख्या 85 पर 41 वोट पड़ने के बाद ईवीएम खराब हो गई। दूसरी ईवीएम लगाई, लेकिन यह भी नहीं चली। जिसके कारण लगभग एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। इस दौरान कुछ वोटर वापस लौट गए। बाद में मतदान प्रक्रिया सुचारू हो सकी।
हाथरस लोकसभा अंतर्गत लोधा थाना क्षेत्र के गांव हिरनौटी का योगेश नाम का व्यक्ति गांव के 5-6 लोगों के साथ मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहा है और चुनाव बहिष्कार की बात कर रहा है। गांव के लोग मतदान करने जाते हैं, तो उन्हें रास्ते में रोक कर तरह-तरह की धमकियां दे रहा है। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मतदान रोकने वाले आरोपी व्यक्ति की तलाश में जुटी है।
डेढ़ घंटा प्रभावित रहा मतदान
संभल लोकसभा सीट के बिलारी स्थित इब्राहिमपुर गांव में वोट डालने को लेकर मतदात सुबह से ही लाइन में लगे हैं। लेकिन ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण बूथ संख्या 139 पर डेढ़ घंटा मतदान प्रभावित रहा। इससे लोगों में गुस्सा देखा गया।
भाजपा समर्थकों पर सपा के बूथ एजेंट पर हमला करने का आरोप
आगरा के नई की मंडी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में तीन पीढ़ी के लोगों ने मतदान किया। समाजवादी पार्टी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है इसमें बताया गया है कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के करहल में भाजपा समर्थकों द्वारा सपा के बूथ एजेंट पर हमला करके बस्ते फेंक दिए गए हैं। चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेने की अपील की गई है
आगरा उत्तरी विधानसभा के वीर सिंह इंटर कॉलेज स्थित बूथ में ईवीएम मशीन बदली गई। वहीं दक्षिण विधानसभा सीट संख्या 123 की ईवीएम भी खराब हुई, जिसे 10 मिनट बाद बदला गया। फतेहपुर सीकरी लोकसभा के बूथ संख्या 127 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ।
बरेली लोकसभा क्षेत्र के नवाबगंज तहसील के गांव नवदिया किस्साब में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। सूचना मिलते ही तहसीलदार पहुंच गए। वह ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हैं। यहां साढ़े आठ बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा।