दुल्हनों को चांदी की जगह दी स्टील की पायल, भूखे लौटे बराती और घराती; कई दूल्हे और दुल्हन को भी न मिला खाना
यूपी के चंदौली में एक बार फिर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में घोटाला सामने आया है। यहां दुल्हनों को चांदी की जगह स्टील की पायल दीं गईं। बराती और घराती भूखे लौटे। कई दूल्हे और दुल्हन को भी खाना न मिला।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सोमवार को 27 जोड़ों की शादी कराई गई। शादी खत्म होने के बाद खाना खत्म हो गया। इसको लेकर लोगों में नाराजगी दिखी। बराती भूखे ही घर लौट गए। दुल्हनों को चांदी के पायल व बिछिया न देकर स्टील और गिलट की गई।
कई जोड़ों को सामान कम दिए जाने पर परिजनों ने हंगामा किया। विकास खंड परिसर में सोमवार को हिंदू जोड़ों की मंत्रोच्चार के साथ कन्यादान, सिंदूरदान सहित सभी वैवाहिक कार्यक्रम कराए गए।
मुख्य अतिथि एसडीएम आलोक कुमार ने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान कई जोड़ों को सामान कम और पायल स्टील की मिली तो हंगामा कर दिया। प्रधानों ने उन्हें समझा- बुझाकर शांत कराया और सामान दिलाने का आश्वासन दिया।
कई वर-वधू तक को खाना नहीं मिला
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में अव्यवस्था का यह आलम रहा कि वर-वधू तक को खाना नहीं मिला। उनको भूखे-प्यासे घर लौटना पड़ा। फाइल में भले ही सभी इंतजाम चुस्त-दुरुस्त दिखाए गए हों, लेकिन मौके पर हवा हवाई ही रहा। बराती और घराती में कुछ को खाना नसीब हो गया तो कुछ को भूखे पेट ही वहां से जाना पड़ा। हालांकि इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
सामूहिक विवाह में अनियमितता की शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो इसकी जांच कराई जाएगी।-अमित कुमार, खंड विकास अधिकारी, नौगढ़।