जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश के आसार, 11 जिलों में कल तक के लिए ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं जिससे कभी भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने एक से दो मार्च तक प्रदेश के 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बृहस्पतिवार को मौसम फिर बदल गया है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं जिससे कभी भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने एक से दो मार्च तक प्रदेश के 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें भारी से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। कई अन्य जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसमें भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। खराब मौसम की सूरत में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य आंतरिक मार्ग प्रभावित हो सकते हैं।
एक मार्च की रात से दो मार्च की देर रात तक कुछ स्थानों पर विशेष रूप से उत्तरी कश्मीर, मध्य और दक्षिण कश्मीर व जम्मू संभाग के पीर पंजाल रेंज के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी हो सकती है। कश्मीर संभाग के मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश या बारिश हो सकती है। जम्मू संभाग के रामबन, उधमपुर और रियासी में भारी बारिश की आशंका है। कुछ स्थानों पर तेज हवाओं (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ गरज/बिजली/ओलावृष्टि हो सकती है। इसके बाद छह से सात मार्च को कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
जम्मू में वीरवार को दिनभर बादल छाए रहे, इससे कुछ हिस्सों में दृश्यता कम रही। यहां अधिकतम तापमान 21.5 और न्यूनतम 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल का अधिकतम पारा 15.4, बटोत का 15.6, कटड़ा में 19.2 और भद्रवाह में 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर में शीतलहर के बीच राजधानी श्रीनगर में अधिकतम तापमान 10.5, पहलगाम में 7.6 और गुलमर्ग में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई हिस्सों में रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है।
पर्यटकों, यात्रियों से यात्रा न करने की सलाह
मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रशासन और यातायात विभाग की एडवाइजरी जारी कर पर्यटकों और यात्रियों से यात्रा न करने की सलाह दी गई है। किसानों को भी इस अवधि में सिंचाई और अन्य कृषि कार्यों को रोकने के लिए कहा गया है।
यह रहा न्यनतम तामपान
लेह में माइनस 9.8 डिग्री, गुलमर्ग में माइनस 5.6, पहलगाम में माइनस 4.4, कुपवाड़ा में माइनस 1.7, कोकरनाग में माइनस 0.4, काजीगुंड में माइनस 1.0, श्रीनगर में 2.1, कटड़ा 8.6, भद्रवाह 1.4, बटोत 4.3, बनिहाल 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा है।