विंटर कार्निवाल की स्टार नाइट में बवाल, 15 मिनट तक रोका परमिश वर्मा का शो, बेकाबू भीड़ ने कुर्सियां

परमिश वर्मा जब स्टेज पर प्रस्तुति दे रहे थे तब एक प्रशंसक फूल लेकर सेल्फी लेने पहुंच गया। यह देख फोटो के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। साथ ही सैकड़ो युवा पहले वीआईपी और फिर वीवीआईपी बैरिकेडिंग को फांद कर स्टेज के पास तक पहुंच गए।नैनीताल में आयोजित विंटर कार्निवाल की स्टार नाइट कार्यक्रम में हंगामा हो गया। इस दौरान प्रशंसकों के स्टेज पर पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई। जिसके चलते करीब 15 मिनट कार्यक्रम को रोकना पड़ा।मंगलवार की रात करीब 10 बजे परमिश वर्मा जब स्टेज पर प्रस्तुति दे रहे थे तब एक प्रशंसक फूल लेकर सेल्फी लेने पहुंच गया। यह देख फोटो के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। साथ ही सैकड़ोे युवा पहले वीआईपी और फिर वीवीआईपी बैरिकेडिंग को फांद कर स्टेज के पास तक पहुंच गए।इसी बीच हंगामा होता देख वीवीआईपी एरिया में मौजूद अतिथि कार्यक्रम छोड़ निकल पड़े। करीब 15 मिनट हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन और परमिश वर्मा के आग्रह करने के बाद भीड़ कुछ शांत हुई। जिसके बाद स्टेज पर पुलिस सुरक्षा के बीच गायक परमिश वर्मा ने प्रस्तुति दी। इस बीच भीड़ वीआईपी व वीवीआईपी अतिथियों के लिए लगा सोफे व कुर्सियों के ऊपर चढ़कर नाचते दिखे।
कार्यक्रम के दौरान करीब दो दर्जन से अधिक कुर्सियां टूटी हैं। इसके साथ ही अतिथियों के लिए लगाए गए सोफे भी फटे। जिसके बाद बुधवार को यहां व्यवस्थाएं ठीक की गई।




