चीन ने पहले मुकाबले में 5-1 से किया परास्त
ग्रुप-ए में भारत और चीन के अलावा बांग्लादेश और म्यांमार की टीमें हैं। फीफा रैंकिंग की बात करें तो चीन 80वें और भारत 99वें स्थान पर है। म्यांमार 160वें और बांग्लादेश 189वें नंबर पर है।
चीन के हांगझोऊ में एशियाई खेलों की आधिकारिक शुरुआत 23 सितंबर को होगी। उससे पहले कुछ खेलों की स्पर्धाएं शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार (19 सितंबर) को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का सामना ग्रुप ए में चीन से हुआ। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और उसे चीन ने 5-1 से हरा दिया। भारत को अगले राउंड में पहुंचने के लिए अब बांग्लादेश और म्यांमार के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। भारतीय टीम के लिए सांत्वना वाली बात यह रही कि उसे एशियाई खेलों में 2010 के बाद से पहला गोल नसीब हुआ। यह गोल राहुल केपी ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में किया।
शियाई खेलों में अपना अभियान शुरू करने के लिए 24 घंटे पहले पहुंची भारतीय टीम के खेल में तैयारियों की कमी का आभाव साफ दिखा। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीमों की ओर से एशियाई खेलों के लिए खिलाडिय़ों को छोड़े नहीं जाने के चलते अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने 13 सितंबर को दूसरे दर्जे की 18 सदस्यीय टीम घोषित की। पहले घोषित 22 सदस्यीय टीम के इसमें सिर्फ नौ खिलाड़ी थे।
न खिलाड़ियों ने किए गोल
चीन ने मैच का पहला गोल किया। उसके लिए 16वें मिनट में जाओ टियानयी ने पहला गोल किया। इंजरी टाइम (45+1वें मिनट) में भारत के लिए राहुल केपी ने पहला गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया, लेकिन दूसरे हाफ में भारतीय टीम का प्रदर्शन निशाराजनक रहा। चीन ने दूसरे हाफ में चार गोल दागे और मैच को अपने नाम कर लिया। 51वें मिनट में बेईजून डाई ने गोल किया। कियांगलॉन्ग टाओ ने 71वें और 74वें मिनट में गोल किया। मैच खत्म होने से ठीक पहले इंजरी टाइम (90+2वें मिनट) में चीन ने पांचवां गोल किया। उसके लिए हाओ फांग ने गोल किया।