उत्तराखंड का काला दिन…खत्म हो गए सपने, बिलख-बिलखकर रोने लगी महिला; पढ़िए बड़ी खबरें
Kumaon News: वीकेंड के बाद सोमवार को सैलानियों के लौटने से बसों और टैक्सियों में सीट के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। नैनीताल नगर के एक होटल में चेक आउट से पहले नकली डेड बॉडी बनाकर प्रैंक करना पर्यटकों को भारी पड़ गया। पढ़िए खबरें…
1- 20 साल तक मेरे पति जंगलों की आग बुझाते रहे, कभी अपने काम में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन आज उसी जंगल की आग के कारण मेरे परिवार का सहारा ही नहीं गया, बल्कि मेरा पूरा परिवार टूट कर रह गया है। इसलिए अब कभी मेरे बच्चे जंगल नहीं जाएंगे, यह बात कही बिनसर में वनाग्नि की चपेट में आकर मारे गए वन कर्मी दीवार राम की पत्नी प्रेमा देवी ने। उसने कहा कि अब आग का नाम सुनते ही वह सिहर उठती है। ऐसे में वह अपने बच्चों को फिर से जंगल की आग बुझाने के लिए कैसे भेज सकती हैं।
2- हल्द्वानी में वीकेंड के बाद सोमवार को सैलानियों के लौटने से बसों और टैक्सियों में सीट के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। तल्लीताल स्थित रोडवेज स्टेशन पर हल्द्वानी जाने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
3- नैनीताल नगर के एक होटल में चेक आउट से पहले नकली डेड बॉडी बनाकर प्रैंक करना पर्यटकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने प्रैंक करने वाले युवाओं का चालान कर हिदायत देकर छोड़ दिया।
4- नैनीसैनी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू नहीं होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडेय ने कहा है कि पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए लोगों की सबसे अधिक आवाजाही होती है।
5- सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब जाने वाले तीर्थ यात्रियों की बड़ी बसों को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने रोडवेज स्टेशन के पास रोक दिया। इस कार्रवाई पर तीर्थ यात्रियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई और बड़ी बस न ले जाने की सूचना टनकपुर और बनबसा में नहीं देने का आरोप लगाया।