Dehradun News: पटाखा स्टोरों में फायर ब्रिगेड की टीम का छापा, दस्तावेज खंगाले

देहरादून में दीपावली के अवसर पर, फायर ब्रिगेड की टीम ने पटाखा स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान, टीम ने सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया और दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी स्टोरों में अग्निशमन यंत्र मौजूद हों और लाइसेंस वैध हों।अवैध पटाखा ब्रिकी पर रोक लगाने के लिए जीएसटी के साथ अब अग्निशमन विभाग भी सक्रिय हो गया है। गुरुवार को जिला अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में विभागीय टीम ने कारगी चौक व रायवाला क्षेत्र में होलसेल पटाखा विक्रेताओं की दुकानों में छापा मारा।
करीब तीन घंटे तक टीम ने दोनों पटाखा स्टोर के दस्तावेज खंगाले। हालांकि, दोनों पटाखा स्टोर के लाइसेंस वैध पाए गए। उन्हें नियमानुसार पटाखों की ब्रिकी करने के आदेश जारी किए गए।
दूसरी ओर आमजन को जागरूक करने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पटाखे चलाने के दुष्प्रभाव व किस तरह से पटाखे फोड़े, की जानकारी दी जा रही है।फायर ब्रिगेड व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शुक्रवार से वृहद स्तर पर पटाखा बेचने वालों की चेकिंग करेगी। जिला प्रशासन की ओर से अस्थायी लाइसेंस की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दीपावली पर 17 से 21 अक्टूबर के बीच ही पटाखा ब्रिकी की अनुमति दी गई है। ऐसे में संयुक्त टीम लाइसेंस से लेकर अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच करेगी। इस मामले में अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी व्यापारियों के साथ पहले ही बैठक कर चुके हैं।