Dehradun News: केवि ने कक्षा एक में प्रवेश के लिए जारी की पहली सूची
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से कक्षा एक में प्रवेश के लिए पहली सूची जारी कर दी है। जिसके लिए आज 21 अप्रैल से प्रवेश शुरू हो जाएंगे। केवि देहरादून संभाग के 46 स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए 14 हजार से ज्यादा बच्चों ने आवेदन किया है। सीटों की उपलब्धता के बाद ही संभाग की ओर से दूसरी सूची जारी की जाएगी।
केवि में कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से दाखिले की प्रक्रिया चलाई जा रही है। जिन बच्चों का नाम लॉटरी में आया है उन्हें ही प्रवेश के लिए बुलाया जाएगा। अभिभावक केवि की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके सूची देख सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की उपायुक्त डॉ. सुकृति रायवानी ने बताया कि संभाग के 46 स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। कक्षा एक में प्रवेश के लिए 14153 बच्चों ने आवेदन किया था। एक स्कूल के एक सेक्शन में कक्षा एक के लिए 40 सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि लॉटरी के माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया चलाई गई।