एक्शन में विभाग…नौ वाहन सीज और 98 का चालान, मरचूला हादसे के बाद पुलिस और परिवहन की कार्रवाई तेज
मरचूला हादसे के बाद से परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। विभाग की तीन टीमों ने क्षेत्र में चालानी कार्रवाई की। परिवहन विभाग ने सोमवार को तीन टीमें बनाकर कालाढूंगी, कोटाबाग, भीमताल, लालकुआं, रामनगर मार्ग पर यातायात नियम रौंदकर दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई की। इस दौरान 57 वाहनों पर चालानी कार्रवाई और छह वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान पानी की टंकी लेकर जा रहे ई-रिक्शा पर भी कार्रवाई की गई।मरचूला हादसे के बाद से परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। परिवहन कर अधिकारी अशोक डिमरी ने हल्द्वानी, कालाढूंगी, कोटाबाग, बैलपड़ाव, रामनगर मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जगदीश चंद्र ने रामनगर, मोहन, मरचूला और एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र ने हल्द्वानी, भीमताल और लालकुआं मार्ग पर चेकिंग की।इस दौरान नियमविरुद्ध संचालन, परमिट शर्तों का उल्लंघन, टैक्स, फिटनेस, हेलमेट, सीट बेल्ट, भार वाहन में सवारियों का परिवहन आदि अभियोग शामिल रहे। आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह ने कहा कि सभी वाहन नियमानुसार ही चलेंगे। प्रवर्तन की कार्रवाई नियमित रूप से चलेगी। उधर, नैनीताल पुलिस ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई तेज कर दी है। रविवार से एक्शन में आई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 31 ओवरलोड वाहनों के चालान किए और तीन वाहनों को सीज कर दिया।