चारों ओर तबाही…मलबे में दबे बच्चे, लोगों ने डर के साये में गुजारी रात; पढ़ें कुमाऊं की खबरें
हल्द्वानी में भारी बारिश के बीच मंगलवार रात चौफुला में झोपड़ी गिरने से महिला और उसके चार बच्चे उसके नीचे एक घंटे तक दब रहे। भारी बारिश के कारण कुमाऊं के पांच जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। पढ़िए खबरें…
1- हल्द्वानी में भारी बारिश के बीच मंगलवार रात चौफुला में झोपड़ी गिरने से महिला और उसके चार बच्चे उसके नीचे एक घंटे तक दब रहे। गुहार पर भी मदद नहीं मिलने पर महिला ने बच्चों को झोपड़ी के मलबे से बाहर निकाला और गीले कंबल में बैठकर रात बिताई। बुधवार सुबह सामाजिक कार्यकर्ती ने पीड़ित परिवार को वृद्धाश्रम पहुंचाया।
2- मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट के चलते बृहस्पतिवार को कुमाऊं में चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में पहली से 10वीं तक के शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
3- ऊधमसिंह नगर में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान जिले में 51 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक गदरपुर तहसील में दर्ज की गई तो वहीं सबसे कम खटीमा में रही। बीती मंगलवार की रात से हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी तो पूरे दिन जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। रुद्रपुर में लगभग 14 घंटे तक लगातार मेघ धरा पर गिरते रहे। सुबह लोगों को भिंगते हुए आफिस आदि जाना पड़ा।
4- रुद्रपुर में एक स्कूल बस ने मंगलवार को छह महिलाओं को कुचल दिया। घटना का अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल बस ने सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को कुचल डाला।
5- हल्द्वानी में 150 से अधिक घरों में पानी घुसा, 50 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका आंवला चौंकी गेट के पास 30 परिवारों के 80 लोगों ने भारी बारिश के बीच हाईवे पर रात बिताई।