चिकित्सकों की लगी स्पेशल ड्यूटी, 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश
जींद, उचाना, सफीदों, खरकरामजी, अलेवा और कालवा से चिकित्सकों को बुलाया गया है। नागरिक अस्पताल जींद व नरवाना में ड्यूटी लगाई। 24 घंटे सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
किसान आंदोलन के उग्र होने पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। नागरिक अस्पताल जींद में 12 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा नरवाना के नागरिक अस्पताल में भी चार किसानों की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को भी 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है।
जरूरत पड़ने पर उनको किसी भी समय अस्पताल में बुलाया जा सकता है। सभी एंबुलेंस को नरवाना भेजा गया है। इसके अलावा रोहतक व भिवानी से भी एंबुलेंस को बुलाया गया है। पहले भी भिवानी व रोहतक से कुछ एंबुलेंस जींद लाई गई हैं।
उग्र हुए किसान आंदोलन को देखते हुए शिफ्टों में चिकित्सकों की डयूटी नागरिक अस्पताल में लगाई गई है। बुधवार को सुबह के समय एमओ डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. ममीता व डॉ. सुमीति की स्पेशल ड्यूटी लगी है। इसी तरह दोपहर बाद एमओ डॉ. स्तुति, डॉ. नीशु, डॉ. प्रीति सिंधू व रात के लिए एमओ डॉ. शुभम गर्ग, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. शुभम तैनात रहेंगे।
22 फरवरी को सुबह के समय डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. ममीता, डॉ. सुमीति, ईवनिंग शिफ्ट में डॉ. स्तूति, डॉ. निशू, डॉ. प्रीति सिंधू, नाइट शिफ्ट में डॉ. यचित, डॉ. परमजीत, डॉ. अमित कुमार को तैनात किया गया है। यह चिकित्सक जींद, उचाना, खरकरामजी, अलेवा, कालवा, कंडेला व सफीदों में कार्यरत हैं।
एंबुलेंस को भी रखा हाई अलर्ट पर
स्वास्थ्य विभाग ने दातासिंह वाला बॉर्डर पर पहले 10 एंबुलेंस लगाई थी, जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 15 कर दी है। इसके अलावा नरवाना के नागरिक अस्पताल में 5 एंबुलेंस लगाई गई हैं। नरवाना में नहर के पास लगाए गए नाके पर भी 2 एंबुलेंस खड़ी की हैं। इसके अलावा नागरिक अस्पताल जींद में भी 4 एंबुलेंस तैयार रखी गई हैं।
किसान आंदोलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों की स्पेशल ड्यूटी लगा दी गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारियों व स्वास्थ्य स्टाफ को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। एंबुलेंस से लेकर चिकित्सकों को भी बाहर से बुलाया गया है। -डॉ. गोपाल गोयल, सिविल सर्जन।