रोडवेज बस पर नशेड़ियों ने किया पथराव, शीशे तोड़े, 24 हजार लूटे

हरिद्वार डिपो की रोडवेज बस में तोड़फाेड़ के साथ ही कैश लूटने का मामला सामने आया है। नशेड़ियों ने बस पर पथराव कर बस रुकवाई। चालक परिचालक से मारपीट कर 24 हजार रुपये लूट लिया।चालक परिचालक ने आईएसबीटी ऋषिकेश चौकी में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हरिद्वार डिपो की बस हरिद्वार से चंडीगढ़ ऋषिकेश हरिद्वार के मध्य संचालित होती है। इस बस में चालक सोनू कुमार और परिचालक अनुज कुमार थे। बस चालक सोनू कुमार ने बताया कि वह चंडीगढ़ से शनिवार की रात 12:07 बजे ऋषिकेश बस अड्डे पर बस लेकर पहुंचे। वहां पर यात्रियों को उतारने के बाद बस आईएसबीटी से चंद्रभागा पुल की ओर जाने लगी।चालक ने बताया कि जैसे ही वह चंद्रभागा पुल के नजदीक पहुंचे, सड़क पर खड़े कुछ लोगों ने बस पर अचानक पथराव कर दिया, बस के शीशे तोड़ दिए। जब हम नीचे उतरे और पथराव का कारण पूछा तो उन्होंने मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। कंडक्टर के थैले में रखा करीब 24000 रुपये लूट लिए और मौके से गायब हो गए।उसके बाद वह बस को वापस मोड़कर आईएसबीटी ले आए। रात्रि ड्यूटी में तैनात स्थानीय रोडवेज अधिकारियों को जानकारी दी। 112 पर फोन करने के बाद चीता पुलिस मौके पर पहुंची। आईएसबीटी ऋषिकेश में अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और कैश लूटने की तहरीर दी।




