दुष्यंत गौतम ने सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, छवि खराब करने का आरोप

अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर व अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी की ओर से पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ डालनवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें दोनों आरोपियों पर जानबूझकर सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो जारी कर उनकी छवि खराब करने व दंगे फैलाने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। तहरीर में कांग्रेस, यूकेडी और आप को साजिश का सूत्रधार बताकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर व अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डालनवाला थाने समेत एसएसपी और डीजीपी को दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने विपक्षी दलों के साथ मिलकर दोनों आरोपियों पर गहरी साजिश करने का आरोप लगाया है।
तहरीर में बताया गया कि अंकिता हत्याकांड के नाम पर सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो जारी कर उन्हें बदनाम करने के साथ ही उत्तराखंड में दंगे फैलाने की खतरनाक साजिश रची जा रही है। यही नहीं तहरीर में सीधे तौर पर कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) और आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिया गया है।इसमें बताया गया कि इन दलों के साथ मिलकर एक सुनियोजित योजना तैयार की गई है। उन्होंने सभी वायरल हो रहे सोशल मीडिया पोस्ट के लिंक और वीडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपे हैं। डालनवाला पुलिस ने सोमवार को शिकायत के आधार पर बीएनएस और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भाजपा नेता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पहले भी उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के खिलाफ पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।




