उत्तराखंड

एड.सोनू सहगल ने देहरादून निगम वार्ड 82 दिपनगर पार्षद की संपत्ति का मांगा ब्योरा

जैसे जैसे उत्तराखंड में निकायों व नगर निगम के चुनाव नजदीक आ रहे हैं सरगर्मियां तेज हो गई है, इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के धर्मपुर विधानसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट सोनू सहगल ने अपने वार्ड 82 दिपनगर के भाजपा पार्षद की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। सोनू सहगल ने कहा कि अभी हम अपने वार्ड से शुरू कर रहे हैं फिर आसपास के वार्डों तक भी पहुंचेगें

इसी मौके पर धर्मपुर विधानसभा प्रभारी सुशील सैनी कहना है कि विधानसभा महासचिव एड. सरदार हरकिशन सिंह, उपाध्यक्ष एड. सोनू सहगल के साथ पूरी टीम, इकबाल राव, आकेश भट्ट, राहुल हरित, अजय जॉन, अंकित चौधरी आदि मिलकर विधानसभा के सभी वार्ड पार्षदों की संपत्ति का ब्यौरा भी बहुत जल्द मांगा जाएगा। उसके अगले चरण में हम इस टीम को और बड़ा कर पूरे देहरादून के सभी वार्डो का व्यौरा मांगेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button