उत्तराखंड
एलन मस्क अंतरिक्ष में हज़ारों सैटेलाइट क्यों भेज रहे हैं?
स्टार लिंक सैटेलाइट के एक बड़े नेटवर्क की मदद से इंटरनेट सेवा देता है, मकसद है दूर-दराज़ के इलाकों को तेज़ इंटरनेट से जोड़ना. पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय की स्पेस प्रोजेक्ट्स मैनेजर डॉ. लूसिंडा किंग के मुताबिक, “दुनिया के देशों, जैसे कई अफ्रीकी देशों के लोगों को इससे बहुत फ़ायदा होगा.”
स्टारलिंक के सैटेलाइट पृथ्वी के बहुत पास यानी लो-लेवल ऑर्बिट में होते हैं. इससे ज़मीन और सैटेलाइट के बीच तेज़ कनेक्शन देने में मदद मिलेगी. लेकिन कई लो-लेवल सैटेलाइट पर पूरी दुनिया में कवरेज देने का भार होगा.