पहाड़ से मैदान तक उत्साह यमुना घाटी में बारिश के बीच हो रहा मतदान

पहले चरण में आज सदस्य ग्राम पंचायत के 2247, प्रधान के 9731, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4980 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों का चुनाव होगा।
यमुनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने सपरिवार अपने मतदान केंद्र नारायण पुरी में मतदान किया।
पंचायत चुनाव के लिए देवाल, थराली और नारायणबगड़ विकासखंड में मतदान शुरू हो चुका है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में ग्रामीण पहुचकर मतदान कर रहे है। प्रत्याशीयो ने भी मतदान करने से पहले अपने ईष्ट देवताओं को याद करते हुए मंदिर में पूजा अर्चना कर मतदान किया। जनपद के तीन विकासखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।
श्रीनगर में चुनाव को लेकर उत्साह दिखा। ख़िरसू ब्लॉक के बलोडी बूथ पर अभी तक 52 वोट पड़ चुके हैं। वहीं, ग्राम सरणा की 95 साल की बुजुर्ग महिला झांपा देवी ने भी वोट डाला।
चमोली जनपद के चार विकास खंडों में मतदान शुरू
चमोली जिले के चार विकासखंड ज्योतिर्मठ, देवाल, थराली और नारायणबगड़ में सुबह आठ बजे से विधिवत रुप से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान में एक लाख चार हजार 715 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 232 ग्राम प्रधान, 91 क्षेत्र पंचायत सदस्य और नौ जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा। इन चार विकासखंडों में सर्वाधिक मतदाता 29912 नारायणबगड़ में हैं। इसमें 14 हजार 290 महिलाएं और 15 हजार 622 पुरुष मतदाता शामिल हैं। ज्योतिर्मठ विकासखंड में 27054 मतदाता हैं, इसमें महिला मतदाता 13211 और पुरुष मतदाता 13843 हैं। थराली विकासखंड में 24 हजार 802 मतदाता हैं, इसमें महिला मतदाता 12 हजार 139 व पुरुष मतदाता 12663 हैं। सबसे कम मतदाता देवाल विकासखंड में हैं। यहां पर 22 हजार 947 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 11050 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 11897 है। इन चार विकासखंडों में 1789 मतदाता 80 वर्ष की आयु से अधिक वाले हैं, जबकि 447 दिव्यांग मतदाता हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनसीसी, एनएसएस के स्वंय सेवक तैनात किए गए हैं। सड़क वाले क्षेत्रों में इन मतदाताओं के लिए वाहनों की व्यवस्था रहेगी।
उत्तराखंड में पहले चरण का पंचायत चुनाव शुरू हो गया है। गढ़वाल मंडल के छह जिलों के 26 और कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान होगा।
मतदान प्रतिशत 70 फीसदी से ऊपर रहने की उम्मीद
राज्य निर्वाचन आयोग को इस बार भी पंचायत चुनाव में 70 फीसदी से अधिक मतदान की उम्मीद है। अक्तूबर 2019 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 69.59 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले चुनाव की बात करें तो 12 जिलों में सबसे अधिक मतदान ऊधमसिंह नगर और सबसे कम मतदान अल्मोड़ा जिले में हुआ था। गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी मतदाता में सबसे आगे था। ऊधमसिंह नगर में करीब 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्तरकाशी में 78.43 प्रतिशत हुआ था। अल्मोड़ा में 60.04 प्रतिशत, चंपावत में 67.82, नैनीताल में 75.07, पिथौरागढ़ में 65.54, बागेश्वर में 63.99 प्रतिशत मतदान हुआ था। गढ़वाल मंडल में चमोली में 65.65, टिहरी में 61.19, देहरादून में 77.54, पौड़ी में 61.79 और रुद्रप्रयाग में 62.98 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मतदाताओं की संख्या में करीब पांच लाख का इजाफा हुआ है। माना जा रहा है कि मतदान प्रतिशत भी बढ़कर 70 से 75 प्रतिशत हो सकता है।
पंचायत चुनाव पर मुख्यमंत्री की अपील
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं। इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता और सहभागिता पर निर्भर करती है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। मतदाताओं, विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ तैनात
मानसून को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने जरूरत के हिसाब से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की तैनाती की गई है। आपदा की दृष्टिगत संवेदनशील बूथों पर पोलिंग पार्टियों के साथ इन टीमों को भी लगाया गया है।