बांग्लादेश में डेंगू के कारण बिगड़े हालात, दो लाख से अधिक केस-हजारों की मौत,
डेंगू वैश्विक स्तर पर गंभीर स्वास्थ्य जोखिम रहा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल इस रोग के कारण दुनियाभर में करीब 35-36 हजार से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। भारत के कई राज्यों सहित पड़ोसी देश बांग्लादेश में इन दिनों डेंगू के कारण बिगड़े हुए हालात देखे जा रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल की शुरुआत से अब तक बांग्लादेश में डेंगू बुखार से 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जो देश में मच्छर जनित बीमारी का सबसे बड़ा प्रकोप माना जा रहा है।
बांग्लादेश के साथ भारत के भी कई राज्यों में मच्छर जनित इस रोग के कारण हालात बिगड़ने की खबरें हैं। राजधानी दिल्ली-कोलकता में अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टर्स बताते हैं, दिल्लीै-एनसीआर के अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले 50-60 फीसदी रोगियों में डेंगू का निदान किया जा रहा है। यह बड़ा स्वास्थ्य जोखिम है, जिसको लेकर सभी लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है।
इस साल दो लाख से ज्यादा मामले
रविवार को प्रकाशित बांग्लादेश स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के आंकड़ों में कहा गया है कि देश में इस साल दो लाख से अधिक मामलों की पुष्टि की गई है जिसमें से 1,006 लोगों की मौत हो गई है। एजेंसी के निदेशक ने मीडिया को बताया कि इस साल अब तक हुई मौतों की संख्या साल 2000 के बाद से पहली बार इतनी अधिक है। यह बांग्लादेश और दुनिया दोनों में एक बड़ी स्वास्थ्य घटना है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मृतकों में 15 साल और उससे कम उम्र के 112 बच्चे शामिल हैं, रोग के कारण शिशुओं की भी मौत हो रही है।