सड़क के गड्ढे में पौधे रोपकर जताया विरोध

स्याल्दे (अल्मोड़ा)। जौरासी-जैखाल मुख्य सड़क बहुत ही जर्जर हो गई है। इस ओर संबंधित विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे नाराज लोगों ने गड्ढे में तब्दील सड़क पर रोपाई कर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश जताया।
जौरासी-जैखाल मुख्य मोटर मार्ग लंबे समय से बदहाल है। डामर उखड़ने से सड़क पर कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर हुए इन गड्ढों में बारिश का पानी भर गया।
बुधवार को स्थानीय लोगों ने सड़क के गड्ढों में रोपाई कर विरोध जताया। लोगों ने कहा कि संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधि इसके बाद भी नहीं जागे तो वे आंदोलन करेंगे। हरि सिंह रावत, महेश सिंह, पूरन रावत, मदन सिंह, पान सिंह, खलडुवा नगचुलाखाल ग्रामीण विकास समिति अध्यक्ष हरि दत्त बलोदी ने सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग की। पीएमजेएसवाई के जेई आलोक कुमार ने बताया कि मोटर मार्ग को जल्द दुरुस्त किया जाएगा। संवाद