चकराता छावनी परिषद की छानियों में लगी आग, सैन्यकर्मियों ने 11 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई
आग का दायरा लगातार बढ़ रहा था। आग रात में सेना के अस्पताल के पास फायरिंग रेंज तक पहुंच गई।
छावनी परिषद चकराता के वन क्षेत्र के पास गांवों की छानियों में लगी आग को सैन्यकर्मियों, वनकर्मियों और छावनी परिषद के कर्मचारियों ने करीब 11 घंटे की मशक्कत के बाद बुझा दी।
जानकारी के अनुसार चकराता में छावनी परिषद के पास लोरली और अष्टाड़ के ग्रामीणों की छानियों के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने रविवार रात करीब आठ बजे आग लगा दी थी। देखते ही देखते आग छावनी परिषद के जंगल तक पहुंच गई। सूचना पर सैन्यकर्मियों, वन विभाग और छावनी परिषद ने संयुक्त रूप आग पर काबू पाने में जुट गए। आग का दायरा लगातार बढ़ रहा था। आग रात में सेना के अस्पताल के पास फायरिंग रेंज तक पहुंच गई।
सोमवार सुबह सात बजे आग बुझाई गई। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल ने बताया कि आग से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि साक्ष्य मिलने पर आग लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वनाग्नि काल को देखते हुए लोगों से जंगलों के आसपास आग न लगाने की अपील की है।