जोशीमठ में प्रधान का पहला रुझान, भर्की से चंद्र मोहन पंवार जीते

प्रदेश में दो चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव का आज परिणाम घोषित होगा। पंचायत चुनाव के दोनों चरणों में 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ था। 89 विकासखंडों में मतगणना का कार्य होगा। चुनाव नतीजा जारी होने के साथ ही पूरा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
दुवा से महावीर रावत प्रधान पर विजय रहे
कर्णप्रयाग से ओव्याग्वाड़ से पहला बूथ खुला। चंद्रा चौधरी प्रधान पद पर विजय रहे। वहीं दुवा से महावीर रावत प्रधान पर विजय रहे।
सीओ कर्णप्रयाग ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
सीओ अमित सैनी ने कर्णप्रयाग विकासखण्ड में मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को जाना। उन्होने सभी पुलिसकर्मियों को चयनित स्थल पर ततपरता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी लोगों को धारा 163 का पालन करने के निर्देश दिए।
उर्गम क्षेत्र के भर्की गांव से चंद्र मोहन पंवार जीते
चमोली जोशीमठ विकासखंड में प्रधान का पहला रुझान आया सामने। उर्गम क्षेत्र के भर्की गांव से चंद्र मोहन पंवार जीते।
चमोली में सबसे पहले निजमुला घाटी के सैंजी वार्ड से शुरु हुई मतगणना
चमोली में दशोली विकास खंड की मतगणना हो रही है। सबसे पहले निजमुला घाटी के सैंजी वार्ड से मतगणना शुरु हुई।
चमोली के नौ विकासखंडों में मतगणना शुरु
पंचायत चुनाव की मतगणना बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है। मतगणना के लिए नौ विकास खंडों में 83 टेबल लगाई गई हैं। जिसमें 93 मतगणना सुपरवाइजर और 372 मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं। गैरसैंण में राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में मतगणना संपन्न हो रही है। ज्योतिर्मठ विकासखंड में मतगणना के लिए 8 टेबल लगाई गई हैं। जिसमें मतगणना सुपरवाइजर के रूप में नौ अधिकारी व मतगणना सहायक के रूप में 36 कर्मचारी तैनात रहेंगे।
भीमताल में आठ बजे से शुरू हुई मतगणना
भीमताल नैनीताल जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। सीडीओ अनामिका ने बताया कि जिले में आठ बजे से मतगणना शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतगणना शुरू की है। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए पर्याप्त मात्रा कर्मचारी लगाए गए हैं।
मतगणना शुरू
मतगणना शुरू हो गई है। मतपेटियों को टेबलों तक ले जाया जा रहा। 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा।
आयोग ने इस बार दो चरणों में मतदान कराया है। दोनों चरणों में कुल मिलाकर मतदान में ऊधमसिंह नगर जिला अव्वल रहा और अल्मोड़ा सबसे फिसड्डी रहा। 2019 के चुनाव में भी अल्मोड़ा में सबसे कम मतदान हुआ था। मैदानी जिलों में पर्वतीय के मुकाबले अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया। हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में हुए चुनाव में महिलाओं ने मतदान में बाजी मारी।
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दोनों चरणों में छह साल बाद फिर मतदान का आंकड़ा पहले जैसा ही रहा। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस बार 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे पहले 2019 के चुनाव में 69.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
कर्णप्रयाग: नौ विकासखंडों में 83 टेबलों पर होगी मतगणना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर चमोली जिले के सभी नौ ब्लॉकों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आठ बजे से विकास खंड मुख्यालयों पर मतगणना कार्य प्रारम्भ कर दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिले में सभी नौ विकासखंड मुख्यालयों पर मतगणना के लिए कुल 83 टेबल लगाई गई हैं। जबकि मतगणना के कार्य को सुचारु और शांतिपूर्ण रुप से संपादित करने के लिए 93 मतगणना सुपरवाइजर और 372 मतगणना सहायकों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।