गंगा स्नान के दौरान डूबने लगी चार साल की बच्ची और माता-पिता, जवानों ने बचाई तीन जिंदगी
गंगा स्नान के दौरान चार साल की बच्ची और उसके माता-पिता डूबने लगे, लेकिन समय रहते आपदा राहत दल के जवानों ने तीनों की जिंदगी बचा ली।
थाना मुनि की रेती क्षेत्र के निम बीच पर गंगा स्नान के दौरान एक चार वर्षीय बच्चा और उसके माता-पिता डूबने लगे। आपदा राहत दल के जवानों ने तीनों को बचाव लिया। बुधवार दोपहर पौने एक बजे तपोवन स्थित निम बीच पर लखनऊ निवासी एक परिवार गंगा स्नान के लिए पहुंचा।
इस बीच परिवार का एक बच्चा नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा। उसे बचाने के लिए माता-पिता भी बहाव में कूद पड़े। इस दौरान गंगा घाट पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर तैनात आपदा राहत दल के जवानों ने गोपाल शुक्ला (38), रुचि शुक्ला (32) व ओम शुक्ला (4) निवासी बजरंग नगर, कृष्णा नगर, लखनऊ यूपी को सकुशल रेस्क्यू कर लिया। टीम में मुकेश गॉड, सुनील चौहान, धनवीर नेगी, सतवीर बिष्ट मौजूद रहे।