बच्चों से लेकर युवा तक जुटे हैं नीब करौरी बाबा की सेवा में…जानिए क्या बोले भक्त?
कैंची मेले से एक दिन पहले एक हजार से अधिक सेवादार अपनी-अपनी सेवा देने के लिए पहुंच चुके हैं। इसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं के साथ युवा भी शामिल है।
यह बाबा नीब करौरी महाराज की आस्था ही है कि कैंची मेले से एक दिन पहले एक हजार से अधिक सेवादार अपनी-अपनी सेवा देने के लिए पहुंच चुके हैं। इसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं के साथ युवा भी शामिल है। शुक्रवार को मंदिर के अंदर बाबा के भक्त धोती पजामा पहनकर कैंची मंदिर में अपनी सेवा देते हुए नजर आया। कोई मालपुए के प्रसाद तो कोई अन्य कामों में सेवा देते हुए नजर आए।
पहली बार बाबा की सेवा देने के लिए कैंची धाम पहुंचा हूं। बाबा के प्रति आस्था ही है जो मुझे आठ साल की उम्र में कैंची मंदिर खींच लाई। मेले को लेकर अपनी सेवा दे रहा हूं।
– यश मेहरा, सेवादार
पिछले कई सालों से मेले में अपनी सेवा दे रहा हूं। कैंची में बाबा का नाम लेकर सेवा देने से सभी मनोकामना पूरी हुई है। इसलिए हर बार सेवा देने के लिए आ रहा हूं।
– हिमांशु, सेवादार
चेन्नई से चौथी बार कैंची धाम आया हूं। बाबा के प्रति आस्था ही मुझे यहां खींच लाती हैं। मंदिर में सेवा देकर बहुत शांति मिलती है।
– पवन आहूजा, सेवादार
सात साल से बाबा के जयकारों के साथ कैंची धाम आकर अपनी सेवा दे रहा हूं। बाबा की कृपा से ही लाखों श्रद्धालु शनिवार को कैंची धाम आएंगे।
– मोहित जोशी, सेवादार