Ganga Dussehra 2023: आज गंगा दशहरा पर मिल रहे पांच योग, ये है स्नान-दान और पूजन का शुभ मुहूर्त
गंगा दशहरा पर मंगलवार को हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए दिल्ली एवं एनसीआर समेत कई राज्यों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। गंगा दशहरा पर 10 में से 5 योग मिल रहे हैं।
भारतीय प्राच विद्या सोसाइटी कनखल के ज्योतिषाचार्य डाॅ. प्रतीक मिश्रपुरी के मुताबिक श्री गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान का सबसे अधिक महत्व है।
मां गंगा जब धरा पर आई तो 10 योग विद्यमान थे। डाॅ. मिश्रपुरी के मुताबिक मान्यता है कि मां गंगा के अवतरण के दिन हरिद्वार में स्नान करने से 10 प्रकार के पाप समाप्त हो जाते हैं।
बताया कि स्नान के बाद 10 प्रकार की मिठाई, 10 फल, 10 वस्त्र गंगा मां को अर्पित करें। दूध, दही, शहद मां को अर्पण करें। वहीं, 31 मई को गायत्री जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के अंतरराष्ट्रीय संत स्वामी रामभजन वन ने बताया कि ज्येष्ठ एकादशी मनाई जाएगी। गायत्री जयंती पूजन का मुहूर्त 30 मई को दोपहर 01:07 बजे से 31 की दोपहर 01:45 बजे तक रहेगा।