उत्तराखंड
नवंबर की पेंशन लेते समय करा लें पेंशन खातों का आधार सीडिंग
चंपावत। पेंशनरों को आधार सिडिंग कराना जरूरी है। विभाग की ओर से संचालित वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा, किसान सहित अन्य पेंशन से लाभान्वित किया जाता है। सभी लाभार्थियों को सूचना दी गई है कि आगामी महीनों में लगातार पेंशन प्राप्त किए जाने के लिए सभी को आधार सीडिंग और डीबीटी इनेबल किया जाना अनिवार्य किया गया है। समाज कल्याण विभाग अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि सभी पेंशन धारकों को अपने बैंक शाखा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में जाकर माह नवंबर 2024 की पेंशन लेते समय अपना बैंक खाता अनिवार्य रूप से आधार सीडिंग, डीबीटी इनेबल कराना अनिवार्य है। बताया आधार सीडिंग नहीं होने पर पेंशन का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा।